उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने प्रशासन के साथ वार्ता के बाद फिलहाल अपना मार्च स्थगित कर दिया है। किसानों ने अपनी मांगों पर गौर करने के लिए प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे। अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन फिर से करेंगे।
इससे पहले आज सुबह अपनी जमीनों के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने नोएडा से दिल्ली कूच शुरू किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक और जोर आजमाइश भी हुई।