कार की छत पर खड़े होकर डांस, 4 युवकों ने खूब काटा बवाल; नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार की छत पर चढ़कर डांस और शोर शराबा कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। सेक्टर-20 पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। घटना में इस्तेमाल होने वाली सियाज कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। वीडियो शनिवार देर रात का है। रविवार को सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ।

वायरल वीडियो में एक युवक कार की छत पर और दो युवक कार के पास खड़े होकर डांस करते नजर आ रहे हैं, जबकि चौथा युवक कार के अंदर बैठा हुआ था। चारों तेज आवाज में गाने बजाकर डांस कर रहे हैं। कार के ऊपर चढ़कर भी युवक शोर शराबा कर रहे हैं। पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लोगों ने साझा किया और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने प्रयागराज निवासी 25 वर्षीय हर्ष पांडेय, झारखंड के जमशेदपुर निवासी शिव गौतम, सिंहभूमि निवासी कासिम और बिहार के बेगूसराय निवासी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सभी वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग हिस्से में किराये का कमरा लेकर रहते हैं और निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक दोस्त के घर के बाहर शनिवार को उसका जन्मदिन मना रहे थे। वीडियो उसी समय का है। युवकों ने पुलिस से आगे से ऐसा नहीं करने का वादा भी किया।

कोतवाली गेट पर रील बनाने में दो धरे

ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में काले रंग की गाड़ी को कोतवाली के गेट पर रील बनाने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर वायरल 13 सेकेंड के वीडियो में युवा गाड़ी को थाने से बाहर लेकर आते हुए दिख रहे हैं। वीडियो नॉलेज पार्क कोतवाली के मुख्य गेट का है। वीडियो में काले रंग की गाड़ी में बैठा युवक गाड़ी चलाकर बाहर आ रहा है और आगे चलकर हाथ को लहराते हुए निकल जाता है। वीडियो के बैकग्राउंड में संगीत की धुन पर युवक स्टंट कर रहे हैं। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *