उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नितिन नवीन को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दीं।
कुमाऊं की पारंपरिक ऐपण कला से सजी शॉल भेंट
भेंट के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित करते हुए कुमाऊं अंचल की पारंपरिक लोककला ऐपण से सुसज्जित शॉल भेंट की। यह शॉल स्थानीय महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित थी। इस gest के माध्यम से उन्होंने प्रदेश की लोककला, परंपराओं तथा महिला सशक्तिकरण की भावना को प्रमुखता से उजागर किया।
इससे पूर्व गृह मंत्री अमित शाह को भेंट की रम्माण पर आधारित पुस्तक
गौरतलब है कि एक दिन पहले ऋतु खंडूरी भूषण ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध लोकनाट्य रम्माण पर आधारित पुस्तक भेंट की थी। इस तरह वे लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति और परंपराओं का प्रचार-प्रसार कर रही हैं।
नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी: ऋतु खंडूरी
विधानसभा अध्यक्ष ने नितिन नवीन को उनके नए दायित्व के लिए सफल और प्रेरणादायी कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक सशक्त एवं गतिशील बनेगा।