उत्तराखंड दिवस पर दिल्ली में धामी ने दिखाई विकास की झलक – Satya Voice

उत्तराखंड दिवस पर दिल्ली में धामी ने दिखाई विकास की झलक

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रगति मैदान में चल रहे 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के उत्तराखंड पविलियन में आयोजित ‘उत्तराखंड दिवस’ एवं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस वर्ष मेले की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापार मेला उत्तराखंड की संस्कृति, हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच प्रदान करता है। प्रधानमंत्री के “वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल” आह्वान से राज्य के पारंपरिक मेलों-उत्सवों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

 

उन्होंने राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ को बढ़ावा देने की बात दोहराई। देवभूमि को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए केदारखंड-मानसखंड मंदिर सौंदर्यीकरण, हरिद्वार-ऋषिकेश व शारदा कॉरिडोर जैसे कार्य तेजी से चल रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने रजत जयंती वर्ष में मेले के उत्तराखंड पविलियन में लगने वाले सभी स्थानीय उत्पाद स्टॉलों का शुल्क माफ करने की घोषणा की। अब तक पविलियन में 1 करोड़ का कारोबार और 2.50 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं।

 

धामी ने सख्त नकल विरोधी कानून, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, धर्मांतरण व दंगा विरोधी कानून, 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करने और मदरसा बोर्ड में सुधार जैसे कदमों का जिक्र कर राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प दोहराया।

 

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राजलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *