यूपी : एसयूवी-ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

बाराबंकी (यूपी), 25 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार सुबह एक एसयूवी और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
चार लोगों के अलावा, इस हादसे में दो भेड़ों की भी मौत होने की खबर सामने सामने आ रही है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या से लखनऊ जा रहे एसयूवी के ड्राइवर को नींद आ गई, तभी सड़क पर दो भेड़ें दिखाई दीं। उन भेड़ों को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने जैसे ही स्टीयरिंग को घुमाया, गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और फिर दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक लखनऊ के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान हैदर अली, शफीक, आमिर और अनीस के रूप में हुई है, जबकि ट्रक चालक फरार है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेके