देश
भोपाल में युवा दंपत्ति ने जहर खाकर जान दी

भोपाल, 29 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, निशातपुरा थाना क्षेत्र के संजीव नगर में हार्डवेयर कारोबारी हेमंत पाटीदार(31) अपनी पत्नी बबीता पाटीदार (28) के साथ किराए के मकान में रहते थे। शनिवार की रात को दोनों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, हेमंत और उसकी पत्नी बबीता ने आत्महत्या की वजह क्या है, इसका पता नहीं चल पाया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पाटीदार दंपति जिस आवास में रहते है उसे सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईएएनएस
एसएनपी/एमएसए