देश
बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में राजस्व अधिकारी को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

पटना, 28 मई (आईएएनएस)। बिहार लोकसेवा आयोग के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अररिया जिले में तैनात एक राजस्व अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस की आथिर्क अपराध शाखा ने अररिया जिले के भागमा प्रखंड में तैनात राजस्व अधिकारी राहुल कुमार सिंह के खिलाफ गत नौ मई को प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राहुल कुमार सिंह के संबंध प्रश्नपत्र लीक करने वाले मास्टरमाइंड से थे।
अधिकारियों ने कहा,हमने राहुल के किराये के घर पर छापा मारा था। वहां से कुछ प्रश्नपत्र, बैंक के पासबुक, पैनकार्ड की प्रतियां आदि जब्त की गई है।
उक्त अधिकारी को आगे की पूछताछ के लिए जल्द ही पटना लाया जाएगा।
–आईएएनएस
एकेएस/एएनएम