बिहार : सड़क पर माछलियों को लूटने की मच गई होड़

गया, 28 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में सड़क पर गिरी मछलियों को लूटने की होड़ मच गई, जिससे कुछ देर के लिए आने जाने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम गई। अब सड़क पर मछलियों की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला आमस थाना के अकौना की बताई जा रही है, जहां एक जा रहे ट्रक से मछलियां गिरने लगीं, जिसके बाद सड़क पर गिरी मछली को लूटने के लिए लोग टूट पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, गया जिले के अकौना गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर पश्चिमी दिशा से आ रहे मछलियों से भरे एक ट्रक के अचानक संतुलन बिगड़ गया। ब्रेक मारा गया तो उस पर पानी के टब में रखी मछलियां सड़क पर गिरने लगीं।
मछलियों को गिरते देख आस-पास के गांव में अफरा तफरी मच गई और सड़कों पर गिरी मछलियों को लूटने के लिए भारी तादाद में लोग उमड़ पड़े।
छटपटाती मछलियों को अधिक से अधिक बटोरने के लिए कोई बाल्टी तो कोई प्लास्टिक लेकर वहां पहुंच गया। किसी के पास कोई बोरी थी तो किसी के हाथ में कटोरा, कोई प्लेट लेकर ही वहां पहुंच गया। जो जितना लूट सका, उतना अपने घर ले गया।
इस दौरान, किसी ने मछली लूट की इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पद वायरल हो रहा है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम