बिहार : राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय

पटना, 2 जून (आईएएनएस)। बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले सभी पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के सही पाए जाने के बाद सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
राज्यसभा चुनाव के लिए भरे गए सभी पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच बिहार विधानसभा में निवार्ची पदाधिकारी द्वारा किया गया। सभी के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद , जनता दल यूनाइटेड के खीरू महतो तथा भारतीय जनता पार्टी के सतीश चंद्र दुबे और शंभू पटेल शामिल हैं।
इन सभी का निर्विरोध होना लगभग तय माना जा रहा है। 3 जून को नाम वापसी का अंतिम दिन है। इसी दिन दोनों के निर्वाचन की घोषणा कर दिये जाने की उम्मीद है।
बिहार के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव शामिल हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एमएसए