देश
बिहार के भागलपुर में गंगा में डूबे तीन भाई

पटना, 27 मई (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर जिले में शुक्रवार दोपहर तीन भाई गंगा में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय राहुल कुमार, 20 वर्षीय रोहित कुमार और उनके चचेरे भाई शिवम कुमार (14) के रूप में हुई है।
तीनों अन्य रिश्तेदारों के साथ बंतेश्वर अस्थान में अपने भाई की मृत्यु की रस्म अदा करने के लिए नदी के किनारे गए थे। सिर मुंडवाने के बाद वे नदी में डुबकी लगाने गए, लेकिन गहराई का एहसास नहीं हुआ और वे डूब गए।
नदी तट पर मौजूद रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल को बुलाया, जिन्होंने शवों को निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अवैध बालू खनन के कारण नदी की गहराई असमान है और जिला प्रशासन ने इसे खतरनाक घाट घोषित नहीं किया है, जिससे बार-बार दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
–आईएएनएस
एचके/एएनएम