देश
पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में शनिवार शाम आग लग गई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4.45 बजे पुष्पांजलि एन्क्लेव, विकास मार्ग एक्सटेंशन, पटपड़गंज स्थित जैन अस्पताल में आग लगने की घटना की सूचना मिली। इसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, अस्पताल की इमारत की दूसरी मंजिल पर लगे एयर कंडीशनर में आग लगी थी। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
27 मई को, शहर में दो अलग-अलग अस्पतालों में लगातार आग की घटनाएं हुईं, लेकिन सौभाग्य से किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं थी।
–आईएएनएस
एचके/एसजीके