थ्रीक्काकारा उपचुनाव में जनता विजयन को दिखाएगी आईना : एंटनी

कोच्चि, 27 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि जब मतदाता 31 मई को मतदान केंद्रों पर जाएंगे तो केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को सदमा लग सकता है, जिसका वे इलाज कराएंगे।
एंटनी शुक्रवार को थ्रीक्काकारा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उमा थॉमस के लिए प्रचार कर रहे थे।
एंटनी ने कहा कि विजयन सरकार का कोविड के दौरान अच्छा कार्यकाल साबित हुआ। इस वजह से जनता ने उन्हें दूसरा मौका दिया। लेकिन हमें विश्वास है कि जनता उमा को भारी अंतर से विजयी बनाएगी क्योंकि यहां की जनता विजयन को दूसरा कार्यकाल देने से निराश है।
राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले महीने दिल्ली से लौटे 81 वर्षीय एंटनी ने राज्य में अपनी पहली उपस्थिती दर्ज कराई।
उन्होंने कहा, जनता के पास विजयन सरकार को उनका आईना दिखाने का समय है। अब वे फैसला करें कि राज्य में किसकी सरकार बनानी है।
दो बार के त्रिक्काकारा विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीटी थॉमस का पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था, जहां पार्टी ने उनकी पत्नी उमा थॉमस को मैदान में उतारा है।
–आईएएनएस
एचएमए/एमएसए