देश
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ शुरू

श्रीनगर, 25 मई (आईएएनएस)। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, बारामूला के करीरी इलाके में नजीभात चौराहे पर मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना अपना काम कर रहे हैं।
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा बल जब उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
–आईएएनएस
एसकेके/एमएसए