चक्रधरपुर में सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार सहित दो की मौत

चाईबासा, 1 जून (आईएएनएस)। पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में बुधवार सुबह एक तेजरफ्तार वाहन ने मॉनिर्ंग वॉक पर निकले वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान और उनके मित्र काशी साहु को कुचल दिया। इससे दोनों की मौत हो गयी। घटना चक्रधरपुर-रांची हाइवे की है।
घटना के विरोध उत्तेजित स्थानीय लोगों ने लगभग चार घंटे तक हाइवे को जाम किये रखा।
बताया गया कि पत्रकार सुदाम प्रधान और प्रखंड कार्यालय के समीप रहनेवाले उनके मित्र काशी साहु मॉनिर्ंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। काशी साहु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुदाम प्रधान की मृत्यु राजकीय अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
इसकी खबर फैलते ही सैकड़ों लोग अनुमंडल अस्पताल के पास इकट्ठा हो गये। गुस्साये लोगों ने एन एच-75 ई को जाम कर दिया।
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशि भूषण सामद सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे लोग दोनों मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।
अपराह्न् लगभग साढ़े बारह बजे प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद जाम हटा लिये जाने की सूचना है।
–आईएएनएस
-एसएनसी/एमएसए